सक्ति। जिले में 55 बोरी पीडीएस चावल से भरी पिकअप को जब्त किया गया हैं। ये कार्यवाही एसडीएम अरुण सोम ने की हैं। पीडीएस चावल से भरी पिकअप को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जप्त किया गया हैं। एसडीएम को कई दिनों से पीडीएस चावल के हेराफेरी की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिस पर आज राजा पर महामाया पीडीएस दुकान संचालक द्वारा 55 बोरी पीडीएफ चावल पिकअप को लोड कर बेचा जा रहा था।
जिसे सुबह 5 बजे मौके पर पहुंच कर चावल से भरी पिकअप के साथ जब्ती बनाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही आगे राजसात की कार्यवाही जारी हैं।