रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है।
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर PHQ की सुरक्षा में लगी बटालियन का अफसर था। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके के लिए रवाना हो गए है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवार सतना जिले के रहने वाले है, लेकिन उनका परिवार दुर्ग जिले में रहता है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।