पेट्रोल पंप व्यवसायी ने मां की हत्या, फिर खुद जहर खाकर किया सुसाइड, छोटे भाई-बहन पर भी किया हमला, दोनों की हालत गंभीर; पुलिस ने घर सील किया

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार देर रात पारिवारिक विवाद के चलते पेट्रोल पंप व्यवसायी ने गुस्से में अपनी मां और छोटे दो भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मां की मौत हो गई। जबकि दोनों छोटे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सुरेंद्र ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया। जब घायलों को होश आया तो रात में ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे जवानों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। वहां बहन की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि, सरिता बोलने की स्थित में है। घर को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है, जांच की जा रही है। मामला कोडे़नार थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version