AC के गिरते पानी को चरणामृत समझकर पीते नजर आए लोग,  वीडियो हो रहा है वायरल

नई दिल्ली। हर दिन हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचते हैं और वहां जाकर भगवान के दर्शन करते हैं। कुछ समय मंदिर में बिताते हैं, भक्ति करते हैं और वहां से जो प्रसाद मिलता है, उसे जरूर ग्रहण करते हैं। लेकिन कभी-कभी लोग मंदिर में भी बेवकूफी कर देते हैं और उनके पीछे-पीछे दूसरे भी वैसा ही करने लगते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको दंग कर देगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

प्रसाद समझकर AC का पानी पीने लगे

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मंदिर की दीवार पर बने हाथी के मुंह से टिप-टिप करके पानी टपक रहा है। उसी जगह काफी लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है जो उस पानी को ग्लास या फिर हाथ में ले रहे हैं। कुछ लोग उस पानी को प्रसाद समझकर पी रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उस माथे पर लगा रहे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स एक महिला को बताता है कि, ‘ये AC का पानी है, ये चरणों का पानी नहीं है ठाकुर जी के।’ वीडियो में वह आगे बताता है कि मंदिर के पुजारियों ने यह बताया है कि यह जो जल आ रहा है वो AC का है न कि हमारे ठाकुर जी के चरणों से आ रहा है। वह वीडियो में लोगों को सतर्क भी करता है।

Exit mobile version