National: केंद्र की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे लोग: महंगाई पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उच्च मुद्रास्फीति और सावधि जमा और भविष्य निधि की दरों में कमी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि आम लोग इसकी गलत नीतियों के परिणामों का सामना कर रहे हैं।

Karnataka High Court के फैसले को SC में चुनौती, मुस्लिम छात्रों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल

गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में पूछा कि क्या लोगों को राहत देना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। आम नागरिक सरकार की गलत नीतियों के परिणामों का सामना कर रहे हैं: एफडी: 5.1 प्रतिशत (नीचे), पीपीएफ: 7.1 प्रतिशत (नीचे), ईपीएफ: 8.1 प्रतिशत (नीचे)। खुदरा मुद्रास्फीति: 6.07 प्रतिशत (ऊपर) थोक महंगाई दर: 13.11 फीसदी (ऊपर) क्या लोगों को राहत देना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है?’  कांग्रेस भविष्य निधि जमा की दर में कमी और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला करती रही है।

Exit mobile version