संजू गुप्ता@कबीरधाम। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भाजपा ने पंडरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया. इस सम्मेलन में साहू समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाया.
पंडरिया, लोरमी रोड पर सैंकड़ों साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए और भाजपा नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. साहू समाज का अपमान नहीं सहेंगे का नारा लगाते हुए लोगों ने कहा कि-“भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने उनका अपमान किया. सोनू ठाकुर, गोलू ठाकुर ने सामाजिक रूप से गाली गलौज की. पूरा साहू समाज इस अपमान को नहीं सहेगा. “