सिहावा रोड पर केरेगांव में 111 गांव के लोगो ने किया चक्काजाम, जानिए क्या है वजह

संदेश गुप्ता@धमतरी. सिहावा रोड पर केरेगांव में 111 गांव के लोगो ने चक्का जाम कर दिया. लगभग 1 घण्टे के इस जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों को रोकना पड़ा.

दरअसल 111 गांव के लोगो की कई सारी मांगे लंबे समय से अधूरी है जैसे कि वन अधिकार पत्र का डाटा दुरुस्त कर ऑनलाइन करना, खेती भूमि बंटवारा नामा दुरुस्त कर नए ऋण पुस्तिका देना आदि, बार बार प्रशासन के सामने आवेदन देकर ये ग्रामीण थक चुके थे तब हार कर आंदोलन का रास्ता अपनाया,

आंदोलनकारियों ने मौके पर पहुँचे राजस्व विभाग के अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और मांगे पूरी नही होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Exit mobile version