रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर नवा रायपुर अटल नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, विकास कार्यों, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल प्रगति को तस्वीरों और आंकड़ों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित हो रहे “सॉफ्ट स्टोरी” वीडियो से लोग योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त कर रहे हैं। नयापारा राजिम की मां दुर्गा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने प्रदर्शनी को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। समूह अध्यक्ष नेहा साहू ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं। सचिव संतोषी साहू ने कहा कि उन्हें यहां से कई नई जानकारियां मिलीं।
नवीन कॉलेज की छात्राओं ने भी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि महतारी वंदन, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान जैसी योजनाएं युवाओं के लिए वरदान हैं। रायपुर की पारुल चंद्राकर और उनकी सहेलियों ने कहा कि प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बहुत ही सरल और स्पष्ट रूप में दी गई है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों वर्गों को लाभ मिल रहा है।
प्रशिक्षणरत अधिकारी इंद्रजीत सिंदार ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग ने योजनाओं को बेहद आकर्षक और प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी में वितरित की जा रही सामग्री जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक है।
राज्योत्सव में भारी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं। यह प्रदर्शनी राज्य की विकास यात्रा, पारदर्शी शासन और नागरिक सहभागिता की जीवंत झलक पेश कर रही है, जो “नए छत्तीसगढ़” के निर्माण की दिशा में राज्य की प्रगति को दर्शाती है।
