झरने के नीचे खड़े थे लोग, अचानक उन पर गिरी एक टन बर्फ, रोंगटे खड़े कर देगा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इसमें कई लोगों को एक जमे हुए झरने के नीचे बर्फ में खड़े होकर मस्ती करते हुए दिखाया गया है. लेकिन अगले ही पल वहां एक भयानक हादसा हो गया और हंसी-खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया.

ये वीडियो चीन का है. दिल दहला देने वाली यह घटना 5 जनवरी को शान्शी के शीआन स्थित हेइशांचा झरने में हुई, जब वाटरफॉल के नीचे मस्ती कर रहे पर्यटकों के ऊपर अचानक एक टन से अधिक वजनी बर्फ आ गिरी.

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/01/Snapinsta.app_video_AQOj5-WzZ052i2K-ePs-HaPwqGPDpCmMC0pUcmCcktdlrXTOIZutZ74BLlldInf99Grh8hZOvKtuaNh3YTAX-UMd-3U-mOKNjmyiTmE.mp4

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच जाती है. पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए फौरन दौड़ लगा देते हैं. लेकिन उनमें से एक शख्स बर्फ की चपेट में आकर जख्मी हो गया. इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन इलाके में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है.

Exit mobile version