पेंड्रा। बिलासपुर_खोंगसरा-भनवारटंक के बीच मंगलवार की सुबह कोयले से भरी मालगाड़ी पलट गई…हादसे के बाद का ड्रोन वीडियो भी सामने आया हैं…जिसमें देखा जा सकता है कि…मालगाड़ी के 22 वैगन पटरी से उतर गए…जिसकी वजह से करीब 200 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त हो गई…और ओएचई तार टूटकर गिर गया…इसकी वजह से अप और डाउन लाइन प्रभावित हो गई….वहीं कटनी रूट की 1 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की चाल बिगड़ गई….
बिलासपुर हादसे का ड्रोन वीडियो आया सामने, 200 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त, OHE तार टूटा
