बिपत सारथी@पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ है। नगरपालिका परिषद गौरेला में 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा में 76.53 प्रतिशत, नगर पंचायत मरवाही में 83.53 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सबसे अधिक मतदान वार्ड क्रमांक 1चौबेपारा में हुआ है । बता दे कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दो नगर पालिका और एक नगर पंचायत के लिए चुनाव हो रहा था।
पेंड्रा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न, वार्ड क्रमांक 1चौबेपारा में सबसे अधिक वोटिंग
