शीतलहर की चपेट में पेड्रा जिला, सुबह से छाया घना कोहरा, रायपुर के मेकाहारा में ओपीडी टाइमिंग में बदलाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इन दिनों शीतलहर का असर जारी है। सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और राहगीरों को गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। उत्तर से आ रही ठंडी हवा ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। लोगों को सुबह और शाम के समय अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था।

इसके साथ ही, रायपुर के मेकाहारा में ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब ओपीडी में रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के कारण तापमान और गिरेगा, जिससे ठंड में वृद्धि होगी। वहीं, अगले 5 दिनों तक मौसम ड्राई (सूखा) रहने की संभावना है।

Exit mobile version