गंगरेल बांध में अब नहीं दिखते मोर.. आखिर क्या है वजह


विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में गंगरेल बांध के आस पास राष्ट्रीय पक्षी मोर पहले अक्सर दिख जाया करते थे, लेकिन बीते कुछ समय से मोर नही दिखाई दे रहे है… जो कि चिंता का विषय है। बीच- बीच मे मोरों की शिकार की खबरें भी चर्चा में थी। जिससे आसपास के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि चिंतित है। गंगरेल बांध में पर्यटकों के आने का एक आकर्षण मोर देखना भी रहा है।

क्षेत्र के जागरूक जनप्रतिनिधियों ने अब इस मामले में आवाज उठाई है, इधर वनविभाग ने शिकार की आशंका से इनकार करते हुए कहा है कि, गंगरेल के आसपास अभी भी करीब 250 की संख्या में मोर मौजूद है… दरअसल वनविभाग के द्वारा सिर्फ जंगली जानवरों की गिनती की जाती है। पक्षियों की गिनती कभी नहीं होती। ऐसे में मोरों की संख्या को लेकर कोई ठोस दस्तावेज और डाटा है ही नहीं। ऐसे में जंगल से मोरो का गायब होते जाना बेहद चिंता की बात है।

Exit mobile version