बीजापुर। जिले में रविवार को बरसाती नाला पार करने के दौरान PDS यानी कि सरकारी खद्यान्न के चावल से भरा एक ट्रक बह गया। ट्रक के ड्राइवर की जान बच गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर PDS के चावल से भरा ट्रक लेकर मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई और इंजन बंद हो गया। इस पर ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला। अभी किसी तरह की मदद मिल पाती, तभी नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। ड्राइवर किसी तरह से भागकर किनारे पर पहुंचा। बहाव इतनी तेज था कि देखते ही देखते चावल सहित ट्रक नाले में बह गया।
सूचना मिलने पर SDM, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसा भोपालपट्नम क्षेत्र में हुआ है।