अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, मची अफरा तफरी

जशपुर. पत्थलगांव से लगे गोढ़ी ग्राम पंचायत के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके के लिए रवाना हुई, जबकि एंबुलेंस मौके पर पहुंच गया है।

इस दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए हैं. अभी तक इसका आंकड़ा नहीं मिल पाया हैं. जबकि सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि एक यात्री की मौत हो गई है। हांलाकि मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है ।

Exit mobile version