नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ. आज इस मैच का दूसरा दिन है. भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को दूसरी पारी में भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सधी बल्लेबाजी की है. राहुल 18 और जायसवाल 27 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 98 रनों की हो चुकी है.
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 30 रन बना लिए हैं; अभी केएल राहुल (8) और यशस्वी जायसवाल (16) जमे हुए हैं. कुल बढ़त 76 रनों की हो चुकी है. भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली थी. इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 150 तो ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन बनाए. खास बात यह रही कि मुकाबले में सभी 20 विकेट अब तक तेज गेंदबाजों ने झटके हैं.