प्रभारी शैलजा के पत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री की प्रतिक्रिया, बोले -रूटीन पत्र व्यवहार, किसी तरह का फरमान नहीं

रायपुर। प्रभारी शैलजा के पत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रभारी के पत्र को रूटीन पत्र व्यवहार बताया गया है। मंत्री ने कहा कि यह किसी तरह का कोई फरमान नहीं है। सभी मंत्री जिला कांग्रेस कमेटियों के साथ बैठक करते हैं। प्रभारी शैलजा यहां आई थी तो इस दौरान कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी ने उनसे अनुरोध किया। इसलिए अगर पीसीसी ने अनुरोध किया है तो उसका पालन किया जाएगा।

Exit mobile version