नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में आज (09 अगस्त, शुक्रवार) भारत का 14वां दिन होगा. अब तक पूरे हो चुके 13 दिनों में भारत के खाते में कुल 5 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 4 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर शामिल है. अब 14वें दिन भारत के खाते में छठा मेडल आ सकता है. 13वें दिन भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक का पहला सिल्वर आया, जो नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में जीता. इसके अलावा 13वें भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा जमाया था. भारत के खाते में अब तक तीन मेडल शूटिंग में, एक हॉकी में और एक जैवलिन थ्रो में आ चुका है. अब आज कुश्ती में भारत के खाते में मेडल आ सकता है.
आज भारतीय पहलवान अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेंगे. अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
बता दें कि अमन को सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी, जिसके चलते आज वह ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. सेमीफाइनल में अमन को जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा. हिचुगी ने सेमीफाइनल में अमन को 10-0 से करारी शिकस्त दी थी.