रायपुर। पद्म विभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
जानकारी के अनुसार, तीजन बाई को भिलाई चरोदा के गनियारी स्थित निवास से सुबह 11 बजे एम्स रायपुर लाया गया। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके साथ मौजूद रही। पिछले एक वर्ष से उनकी सेहत लगातार गिर रही है। उन्हें उच्च रक्तचाप और कमजोरी की शिकायत है, साथ ही अब वे लोगों को पहचानने में भी कठिनाई महसूस कर रही हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सितंबर 2024 में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी और जिला प्रशासन को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें नियमित रूप से उनके घर जाकर जांच कर रही थीं।
बीते शनिवार को भी चिकित्सकों की टीम ने उनके घर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जहां परिवार के सदस्यों ने बताया कि तीजन बाई अब ठीक से बोल नहीं पा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में रायपुर प्रवास के दौरान तीजन बाई की बहू रेनू से फोन पर बात कर उनका हाल जाना था। रेनू ने बताया था कि तीजन बाई की तबीयत काफी कमजोर है और वे खाना-पीना भी ठीक से नहीं कर पा रहीं। इस पर प्रधानमंत्री ने चिंता जताते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी।
तीजन बाई छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की जीवंत प्रतीक मानी जाती हैं और उन्होंने पंडवानी परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया है।
