पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, पेंड्रा में उत्साह,बालोद में मतदान हुआ दोबारा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज जारी है। पेंड्रा में सुबह से मतदान केंद्रों पर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यहां वोटिंग के बाद मतदाताओं को RO-ARO पौधा भेंट किया जा रहा है। बिलासपुर के बिल्हा, मैनपाट और सुरजपुर में भी लोग कतार में लगे हुए हैं।

दुर्ग जिले के पाटन विकास खंड में भी मतदान हो रहा है। यहां बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है। एक दिव्यांग महिला व्हीलचेयर से मतदान करने पहुंची, जबकि पोलिंग बूथों के बाहर सेल्फी जोन बनाए गए हैं, जहां लोग वोटिंग के बाद सेल्फी ले रहे हैं।

मतदान का विवरण
इस चुनाव में 26,988 पंच पद, 3,774 सरपंच पद, 899 जनपद सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। 9,738 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है, और 46 लाख 83 हजार से अधिक मतदाता अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे। इसमें 23 लाख 17 हजार 492 पुरुष, 23 लाख 66 हजार 157 महिलाएं और 87 अन्य वोटर्स हैं।

बालोद जिले में पुनः मतदान
बालोद जिले के डौंडीलोहारा के सुरेगांव ग्राम पंचायत के वार्ड 8 में चुनाव चिन्ह गलत तरीके से बांटे गए थे, जिसके कारण यहां आज पुनः मतदान हो रहा है।

पहले चरण की वोटिंग
17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान हुआ था, जिसमें 81 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी।

वोटिंग के लिए मतदान केंद्र
वोटिंग के लिए कई स्थानों पर मतदान हो रहा है, जिनमें प्रमुख हैं:

Exit mobile version