रायपुर। नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित पाञ्चजन्य कॉनक्लेव ‘दंतेश्वरी डायलॉग’ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बस्तर और सरगुजा में तेजी से हो रहे विकास, नक्सल उन्मूलन, औद्योगिक निवेश, महिला सशक्तिकरण और टेक्नोलॉजी आधारित विकास मॉडल को अपनी प्राथमिकता बताया। सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने सरकार के लक्ष्य और योजनाओं को सरलता से जनता के सामने रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के सम्मान और आर्थिक उत्थान का बड़ा साधन बनी है। करीब 70 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रुपए की सम्मान राशि दी जा रही है, जिससे परिवारों में पोषण, बच्चों की शिक्षा और घरेलू खर्च में सकारात्मक बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति में रोजगार को केंद्र में रखा गया है। सिंगल विंडो सिस्टम और 250 से अधिक Ease of Doing Business सुधारों के चलते अब तक लगभग 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आईटी, एआई, ग्रीन टेक और सेमीकंडक्टर उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ नवा रायपुर को आईटी हब और एआई-डेटा सेंटर पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।
बस्तर के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां स्थानीय पहचान के संरक्षण के साथ आधुनिक अवसरों का समन्वित मॉडल लागू किया जा रहा है। वनोपज प्रसंस्करण, कृषि, सिंचाई, पर्यटन और स्थानीय रोजगार में तेजी से विस्तार हो रहा है।
नक्सल उन्मूलन पर उन्होंने कहा कि अब बस्तर अपनी बात देश के सामने मजबूती से रख रहा है। मतांतरण पर रोक, जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार, मोबाइल कनेक्टिविटी के विस्तार और नेल्ला नार योजना के तहत पुनर्वास कार्य तेजी से जारी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अधिकांश गारंटियों को दो वर्षों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है और सरकार सुशासन व सुरक्षा के अपने संकल्प पर मजबूती से आगे बढ़ रही है।
