ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमले का पाक का दावा झूठा, S-400 सिस्टम भी सुरक्षित: रक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति साफ की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल से हमला कर रहा है। उसने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस पर हमले किए, जिससे कुछ नुकसान जरूर हुआ, लेकिन बड़े ठिकाने सुरक्षित हैं।

कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान का ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा झूठा है। S-400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूलों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज किया और कहा कि भारत के सूरतगढ़ और सिरसा एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके फोटो भी मीडिया को दिखाए गए। विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है और भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिकों की जान गई है और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसमें सियालकोट एयरबेस को भारी नुकसान हुआ है। भारत ने यह हमले इस तरह किए कि आम लोगों को कम से कम नुकसान हो।

Exit mobile version