दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के अगले ही दिन पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा (LOC) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया। यह घटना लक्खा सिंह वाला चौकी के पास 8 मई देर रात करीब 2:30 बजे हुई। बीएसएफ के जवानों ने उसे भारतीय सीमा में घुसते देखा और रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद उसे गोली मार दी गई।
घुसपैठिए की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। उसका शव फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में डी-फ्रिज में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, शव की पहचान के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई बीएसएफ करेगी। घुसपैठिए ने काले रंग की सलवार-कमीज और हाफ जैकेट पहन रखी थी, जो बुलेटप्रूफ जैसी लग रही है। हालांकि पुलिस और बीएसएफ ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उसके शरीर पर मनकों की माला थी, नाखून बड़े थे और शरीर कमजोर था।
बीएसएफ की तलाशी में उसके पास कोई हथियार या संदिग्ध चीज़ नहीं मिली। फिर भी यह साफ नहीं है कि वह किस मकसद से भारत में घुसा था। इस घटना के बाद बीएसएफ ने सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी है। सतलुज नदी पर बने पुल से अब सिर्फ स्थानीय लोगों को ही आगे जाने दिया जा रहा है। वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। इस बीच, AAP सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह और हरदीप सिंह का बॉर्डर इलाकों का दौरा भी सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है।