रायगढ़ में पकड़ाए पाकिस्तानी भाई-बहन, नकली ID कार्ड बनाकर रह रहे थे सालों से

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना इलाके में पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई की है। इन दोनों भाई-बहन ने भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना फर्जी तरीके से मतदाता परिचय पत्र (वोटर कार्ड) बनवाया था। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस बाहरी राज्यों से आए लोगों की जांच कर रही थी। इस दौरान जूटमिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और पता चला कि ये दोनों भाई-बहन, अर्निश शेख (25) और इफ्तिखार शेख (29), पाकिस्तानी नागरिक हैं। इन दोनों ने भारत में नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध रूप से मतदाता कार्ड बनवाया था।

पुलिस ने कार्रवाई करके भेजा जेल

पुलिस ने इन दोनों के पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) को वैध पाया, लेकिन मतदाता परिचय पत्र फर्जी था। दोनों ने भारतीय निर्वाचन आयोग के फॉर्म में गलत जानकारी देकर ये कार्ड बनवाया था। इस पर पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ धारा 199, 200, 419, 467, 468, 34 के तहत अपराध दर्ज किया और उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया।

मां की मौत और नागरिकता का मामला

पुलिस ने बताया कि इन दोनों की मां पाकिस्तान की नागरिक थी, और उनकी शादी भारत में हुई थी। वह डिलीवरी के लिए पाकिस्तान गई थीं। इफ्तिखार और अर्निश शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, इसलिए उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। रविवार सुबह से रायगढ़ में अवैध रूप से रह रहे लोगों की सर्चिंग भी की जा रही है।

Exit mobile version