नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की ओर इमरान ख़ान के लॉन्ग मार्च को मंज़ूरी देने के बाद सोमवार देर रात पंजाब प्रांत के अलग-अलग शहरों में पीटीआई कार्यकर्ताओं (PTI workers) के घरों पर पुलिस ने छापेमारी की.
इमरान ख़ान (Imran Khan)की सरकार में मंत्री रह चुके हम्द इज़हार, फ़वाद चौधरी और शेख राशिद के घरों के बाहर भी बीती रात पुलिस की एक टुकड़ी मौजूद दिखी.
इसके अलावा राजा बशारत, उस्मान डार, मियां असलम इक़बाल, फयाज़-उल-हसन चौहान, फ़िरदौस राय, रशीदा खानम, यासिर गिलानी और अन्य पीटीआई नेताओं ने भी दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें परेशान किया है.