Pakistan: ना चीन की चली, ना तुर्की की….फिर ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने में फेल हुआ पाकिस्तान….अब करना होगा इंतजार..पढ़िए

नई दिल्ली। (Pakistan) फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में  रखे जाने का फैसला किया गया है. पाकिस्तान एफएटीएफ के एक्शन प्लान के सभी 27 मापदंडों का पालन करने में असफल रहा है. (Pakistan) एक बार फिर पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने की कोशिशों में नाकाम रहा. एफएटीएफ ने अगले साल फरवरी की अगली समीक्षा तक पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया है.

Congress: महंगाई की मार, राज्यसभा सांसद ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, कही ये बात..पढ़िए

अच्छे कामों पर कामों पर करें विचार: तुर्की

(Pakistan) वहीं एफएटीएफ प्लेनरी में तुर्की ने प्रस्ताव में कहा कि 27 में से शेष छह मापदंडों को पूरा करने के लिए इंतजार करने की बजाय सदस्यों को पाकिस्तान के अच्छे काम पर विचार करना चाहिए. साथ ही एक एफएटीएफ ऑन-साइट टीम को अपने मूल्यांकन को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए.

Chhattisgarh: 10वी-12 वीं पूरकर परीक्षाओं की समय सारिणी जारी, जानिए समय और एग्जाम की तारीख

Exit mobile version