Pakistan: इमरान खान की विदाई की तारीख तय, OIC की बैठक के बाद इस्तीफा देने का मिला इशारा

नई दिल्ली। इमरान खान की विदाई की तारीख पाकिस्तान की सेना ने तय कर दी है. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इमरान खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) की बैठक के बाद पाकिस्तान की सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा देने को कह दिया गया है. पूर्व आर्मी चीफ राहिल शरीफ इमरान की तरफ से बाजवा से मिलने गए थे, लेकिन इस मीटिंग के बावजूद सरकार बचती नहीं दिख रही है. 

सेना के शीर्ष अधिकारी इमरान कों नहीं देना चाहते मौका

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान खान को पीएम पद से उतारने का फैसला जनरल बाजवा और अन्य तीन लेफ्टिनेंट जनरलों ने ली है. इनकी बैठक से पहले बाजवा और लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम पीएम इमरान खान से भी मिले थे. जानकारी के मुताबिक, सेना के चारों शीर्ष अधिकारी अब इमरान को कोई मौका नहीं देना चाहते.

Exit mobile version