दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के साथ हुए सीजफायर को महज तीन घंटे में तोड़ दिया। शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ और रात 8 बजे पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग और शेलिंग शुरू कर दी। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर शामिल हैं। राजौरी में तोप और मोर्टार से हमला किया गया, वहीं उधमपुर में ड्रोन से हमला किया गया। इससे एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “ये कैसा सीजफायर है, जब श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं?” इससे आम लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। घटना के तुरंत बाद बॉर्डर से लगे जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। जम्मू, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर इलाकों की बिजली काट दी गई है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर पोस्ट करते हुए बताया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई है। उन्होंने इसे “कॉमनसेंस और समझदारी से भरा फैसला” बताया था। ट्रम्प के बयान के महज 30 मिनट बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग कर इसकी पुष्टि की और बताया कि दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी और 5 बजे से सीजफायर लागू करने पर सहमति बनी थी। अब दोनों पक्ष 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी युद्धविराम की पुष्टि की और कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दोनों देशों के नेताओं से बातचीत कर तनाव कम करने की अपील की। हालांकि, अमेरिका ने आतंकी हमलों की निंदा करते हुए भारत को संयम बरतने की सलाह भी दी है।
बड़ी बातें एक नजर में
- शाम 5 बजे भारत-पाक सीजफायर लागू, रात 8 बजे पाकिस्तान ने तोड़ा
- जम्मू, पुंछ, नौशेरा, उधमपुर समेत कई इलाकों में गोलीबारी
- राजौरी में मोर्टार शेलिंग, उधमपुर में ड्रोन अटैक
- बॉर्डर जिलों में फिर ब्लैकआउट, लोगों को घर में रहने की सलाह
- ट्रम्प बोले- “यूएस मध्यस्थता से सीजफायर में सहमति”
- भारत के विदेश सचिव ने पुष्टि की, 12 मई को फिर बात होगी