मर्डर की दर्दनाक दास्तां : बेवफाई के शक में कांस्टेबल पत्नी को दी खौफनाक मौत

मुरादाबाद



जिले के रामपुर में एक महिला का कटा हुआ सिर मिला. पुलिस भी महिला के साथ की गई ऐसी बर्बरता से हैरान थी. लिहाजा मामले की जांच शुरू की गई, तो एक परत दर पर चौंकाने वाले खुलासे हुए. जब महिला की पहचान के लिए दूसरे थानों की जांच शुरू की गई तो उनमें से सिविल लाइन में बीती 15 अक्टूबर को एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट को सोनू नाम के पुलिस कांस्टेबल के की तरफ से दर्ज कराई गई थी. मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का है.

सोनू ने सिविल लाइन पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रिंकी सिंह लापता हो गई है. पुलिस ने सोनू की शिकायत पर महिला को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी. 2 दिन बाद पुलिस को मुरादाबाद जिले के कटघर इलाके में रामगंगा नदी किनारे एक महिला का शव मिला था. महिला की पहचान 19 अक्टूबर को रिंकी के नाम पर हुई. रिंकी की पहचान होते ही रामपुर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. पुलिस को शक था कि महिला की हत्या के पीछे उसके किसी जान-पहचान वाले का ही हाथ है.

‘जीजा और मैंने मिलकर मार दिया उसे’

इस मामले में पुलिस ने महिला के पति सोनू को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद वारामपुर में स्पेशल ब्रांच के रीजनल इंटेलिजेंस यूनिट के सिपाही सोनू ने बताया कि उसने जीजा को साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने इतनी क्रूरता के साथ की गई हत्या के पीछे का कारण पूछा तो पहले तो वो चुप रहा. फिर उनसे बताया कि पत्नी का किसी और के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. उसे इस मामले को लेकर काफी दिनों से शक है.

Exit mobile version