दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, कार और बाइक में हुई जोरदार भिंड़त, मरने वाले में 12 साल का बच्चा भी शामिल

कमलेश हिरा@भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहाँ भानुप्रतापपुर से दल्ली राजहरा मार्ग पर मरकाटोला के पास दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है,मिली जानकारी के अनुसार कार और बाइक में भिड़ंत हुई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी की कार सवार 4 लोगों और बाइक सवार 2 लोगों की हादसे में जान चले गई है। कार सवार मृतकों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है।

आयरन ओर से भरी ट्रक ने कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार रोड़ किनारे लगे रेलिंग से टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को सरकारी अस्‍पताल डौंडी में प्राथमिकी इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।

वही मृतक बालोद जिले के दुपचेरा गांव कर रहने वाले बताये जा रहे हैं। बहरहाल डौंडी पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version