Balod: नहाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, गोताखोरो के छुटे पसीने, 11 घंटे बीते मगर नहीं मिली सफलता

शिव जायसवाल@बालोद। (Balod) जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी निवासी सुबह से खरखरा नदी के स्टॉप डेम गया था। जो कि नहाते वक्त कही गायब हो गया। जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना पर पुलिस और गोताखार की टीम मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटी है।

Sushant Case: क्या सुशांत के परिवार को पता था डिप्रेशन की बात? श्रुति मोदी व बहन मीतू की चैट से हुआ खुलासा

(Balod) जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 6:30 के करीब का है। (60) वर्षीय नारद साहू गांव के खरखरा नदी के स्टाॅप डेम में नहाने गया था। जो अब तक लापता है। जैसे ही इस घटना की जानकारी देवरी पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पहुंचे। (Balod) इसके साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बुजुर्ग की तलाश करने के लिए गोताखोर भी मौके पर पहुंच चुके हैं और बीते 11 घंटों से तलाश जारी है। लेकिन अब तक कहीं पता नहीं चल पाया है।

Corona news update: प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार, कोरोना से आज 8 संक्रमितों की मौत
Exit mobile version