Oxygen संकट, दिल्ली के इस अस्पताल में स्टाक खत्म, अस्पताल ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली। ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत से जूझ रही दिल्ली में संकट विकराल रूप ले लिया है. दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल ने ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अस्पताल ने अदालत को बताया कि उन्हें जितनी ऑक्सीजन मुहैया कराई गई थी, उसकी मात्रा को कम कर दिया गया है. अब उनके पास ऑक्सीजन (Oxygen) नहीं है.

सरकार ने जवाब दिया है कि वह अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं. शांति मुकुंद अस्पताल का कहना है कि उन्हें रोज 3 मीट्रिक टन चाहिए, लेकिन 3.2 अलॉट किया गया. हालांकि, मिला सिर्फ 2.69 मीट्रिक टन ही है, ऐसे में अस्पताल में बड़ा संकट है.

जब अदालत ने पूछा कि अभी क्या स्थिति है, तब शांति मुकुंद अस्पताल ने कहा कि मरीज मर रहे हैं, सरकार क्या कर रही है. हम इस सरकार से तंग आ गए हैं. ऑक्सीजन आखिर कहां है?

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि हमने सभी ऑक्सीजन सप्लायर से संपर्क किया है, जैसे ही हमें डाटा मिलता है हम अगले तीन दिनों के लिए ऑक्सीजन को अलॉट कर देंगे. हमने अस्पतालों से भी डिटेल मांगी है कि उन्हें कितनी ऑक्सीजन चाहिए, हम आज शाम तक इसपर आदेश जारी कर देंगे.

Exit mobile version