अंतरराज्यीय बस स्टैंड से 12 किलो से अधिक सोना बरामद, तीन आरोपी भी पकड़ाए, पुलिस ने आयकर को सौंपा मामला

रायपुर। राजधानी की पुरानी बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चेंकिग के दौरान अंतरराज्यीय बस स्टैंडमें एक यात्री के पास से 12 किलो 800 ग्राम चांदी जब्त की गई। जिसकी कीमत 8 करोड़ के करीब आंकी गई है। सोने के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष पांडे के नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार राजधानी में अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके लिए राजधानी के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया हैं। निर्देश का पालन करते हुए राजधानी में पेट्रोलिंग भी की जा रही है, और अवैध कारोबार करने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ भाठागांव अंतरराज्यीय बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण किया..चेकिंग के दौरान भाटागांव में यात्रियों के बैगों की चेकिंग की गई..इसी दौरान पुलिस जब तीन युवकों के पास पहुंची और उनके बैंगों की तलाशी ली तो..उसमें काफी मात्रा में सोने के जेवर मिले. जिन्हें पकड़कर पुलिस अपने साथ थाने लाई..जांच के बाद 12 किलो 800 ग्राम सोना होने का पता चला। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए आंकी गई. आरोपियों ने इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए. जिसको सीलबंद कर आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को मामला सौंप दिया गया है।

आरोपियों की पहचान

01.लिंगराज नायक पिता पवित्र नायक उम्र 34 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 35 म०नं० 14 थाना तेलीबांधा रायपुर छ०ग०

02.हितेश तांडी पिता विजय तांडी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 34 म0नं0 01 थाना तेलीबांधा रायपुर छ०ग०

03.शुभम पात्रों पिता तपन पात्रों उम्र 28 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द म०नं० 140 आर थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग०

Exit mobile version