छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार, आज 203 मरीजों ने तोड़ा दम, 16731 नए केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में आज कोरोना के 16731 नए मरीज पाए गए है। वहीं 13348 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 203 मरीजों की जान चली गई है।

आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 2138, दुर्ग से 1786, बिलासपुर से 1428, रायगढ़ से 1007, कोरबा से 975, राजनांदगांव से 936, बलौदाबाजार से 732, मुंगेली से 683, सरगुजा से 656, कांकेर से 621, जांजगीर-चांपा से 612, जशपुर से 524, धमतरी से 523, बालोद से 496, कबीरधाम से 441, गरियाबंद से 424, सूरजपुर से 399, बेमेतरा से 397, महासमुंद से 384, कोरिया से 349, बलरामपुर से 332, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 286, बस्तर से 231, कोंडागांव से 206, दंतेवाड़ा से 72, बीजापुर से 31, सुकमा से 30, नारायणपुर से 26 मरीज शामिल है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला 6 लाख 39 हजार 696 हो गया है। जिसमें से 1 लाख 22 हजार 963 एक्टिव मामला है। वहीं 5 लाख 09 हजार 622 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 7111 मरीजों की मौत हो गई है।

Exit mobile version