छत्तीसगढ़

स्पोर्ट्स टीचर की दरिंदगी, CCTV को कपड़े से ढका, फिर बेल्ट और लोहे की रॉड से बच्चों को पीटा,

रांची

स्पोर्ट्स टीचर की करतूत लोगों को हैरान कर दी है..टीचर ने कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा बांधा फिर बच्चों की पिटाई की. घटना 22 जुलाई की है, जब बच्चे बोकारो के सेक्टर 4 के एक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में खेलने गए थे.जहां बच्चे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, इस बात से गुस्साए स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने बच्चों की पिटाई कर दी. मामला झारखंड की राजधानी रांची का है.

पिटाई से बच्चों की पीठ पर कई जख्म उभर आए हैं और उनके पैर और पीठ पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद बच्चों के माता-पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. इससे पहले बच्चों ने बुधवार को स्कूल प्रिंसिपल के सामने यह मामला रखा था. इस पर प्रिंसिपल ने कहा था कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button