सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी शशि सिंह का विरोध, बीजेपी के विधायक ने ली चुटकी, कही ये बात

अंबिकापुर। रगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को कांग्रेस ने सरगुजा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद कांग्रेसी विरोध में उतर आए हैं। लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए बीजेपी भी जमकर चुटकी ले रहे हैं।

वीओ- प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जहां हमारी पार्टी ने एक महीने पहले ही चिंतामणि महाराज को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। चिंतामणि महाराज और भाजपा के डर से कांग्रेस ने बड़ी मुश्किल से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है, उनका भी विरोध होने लगा।
कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी चरम सीमा पर है और आगे भी इनकी लड़ाई जारी रहेगी। जिसका सीधा फायदा भाजपा को लोकसभा चुनाव में होने वाला है।

Exit mobile version