शिव शंकर साहनी@सरगुजा। मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ग्रामीणों ने घेरा है। ग्राम चिरंगा के ग्रामीणों द्वारा लगातार एलुमिनियम प्लांट के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। मंत्री को सुरक्षा गार्ड और स्थानीय पुलिस की मदद से गांव से निकाला गया.
इन दिनों में सरगुजा दौरे पर हैं प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत।