कुमारी शैलजा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार, बोले- कांग्रेस की सरकार जनता को कर रही गुमराह, शराब के आगोश में समाया पूरा प्रदेश

रायपुर। शराबबंदी पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने  पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रही है। शराब के आगोश में पूरा छत्तीसगढ़ समा रहा है। प्रदेश को जनता से झूठा वादा क्यों किया। नकली और अवैध शराब से निरंतर मौत हो रही है। नकली शराब का कारोबार चल रहा। जिसमे सत्ता पक्ष के लोग शामिल है। 2000 करोड़ के शराब घोटले पर अब तक शैलजा जी कुछ नही बोली। शराबबंदी के लिए कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। 

Exit mobile version