सरगुजा से सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर विपक्ष हुई हमलावर, जानिए चिंतामणि महाराज ने क्या कहा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। केंद्रीय नेतृत्व ने सरगुजा लोकसभा से चिंतामणि महाराज को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से विपक्ष हमलावर है। जहां सरगुजा लोकसभा से सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज पर कथित रूप से कोयला घोटाले को लेकर लगे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। जहां आरोपों को लेकर सांसद प्रत्याशी ने कहा कि जिस एफआईआर की बात सामने आ रही है। इसकी मुझे कोई जानकारी नही हैं साथ ही कहा कि क्या विपक्ष हमारी प्रशंसा करेगा कि हमारी गलती बताएगा। जहां गलती नही हैं वहां भी गलती बताना विपक्ष का काम हैं। अगर जानकारी है तो उस विषय को सामने लाए।

Exit mobile version