ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए मौका…सस्ता हुआ सोना… चांदी की कीमत भी लुढ़की

नई दिल्ली। सोना-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर आई है, बाजार में लगातार चार दिन से इसकी चमक फीकी पड़ रही है, यानी सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 71080 रुपये प्रति दस ग्राम रही.

वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65110 रुपये प्रति दस ग्राम है. सप्ताह के पहले करोबारी दिन से ही चांदी का भाव निरंतर लुढ़क रहा है और गुरुवार को ये गिरकर 86761 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

एक सप्ताह में सोने-चांदी का भाव
बाजार में सोने और चांदी की चमक इस सप्ताह फीकी पड़ गई, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72726 रुपये प्रति दस ग्राम थी और 22 कैरेट सोने का भाव 66617 रुपये प्रति दस ग्राम था. चांदी शुक्रवार को 90666 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. इसके भाव में भी पिछले हफ्ते बढ़ोतरी देखी गई थी, यह एक सप्‍ताह में 87553 रुपये से 90666 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा था, जिसमें अब गिरावट देखी जा रही है. 

Exit mobile version