ऑपरेशन सिंदूर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से फिर फायरिंग,आर्मी ने जवाब दिया

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक भारत की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले, मंगलवार रात 1:05 बजे भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बड़ी एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी भी मारे गए। इस कार्रवाई में भारत ने 24 मिसाइलें दागीं।

यह जवाबी हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद किया गया, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। इस सैन्य कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है, जो शहीदों की पत्नियों को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा, “यह नया भारत है। अब आतंक का जवाब दिया जाएगा।”

इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को पुंछ इलाके में भारी गोलीबारी की, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे “कायराना हमला” बताया और बदला लेने की बात कही। महत्वपूर्ण बात यह है कि 1971 के युद्ध के बाद पहली बार तीनों सेनाओं – थलसेना, वायुसेना और नौसेना – ने मिलकर इस तरह का साझा अभियान चलाया। इस ऐतिहासिक ऑपरेशन की जानकारी आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

Exit mobile version