जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान भारी बारिश के बीच अबूझमाड़ के घने जंगलों में गश्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो यह दर्शाता है कि दुर्गम और भीषण बारिश वाले इलाकों में भी जवान नक्सलियों के खिलाफ मुहिम जारी रखे हुए हैं।
ऑपरेशन मानसून के तहत नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कोर इलाके की ओर कूच किया है, जहां माड़ क्षेत्र में अभी भी कई बड़े नक्सली कैडर छिपे हुए हैं। अभियान के तहत जवान हर स्थिति में सतर्कता के साथ क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना और इलाके को सुरक्षित बनाना है।
इसी बीच बीजापुर जिले के भोपालपटनम के कोंडापडगू गांव से दुखद घटना सामने आई है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोटक की चपेट में एक युवक घायल हो गया। युवक की पहचान कृष्णा गोटा के रूप में हुई है, जो उस वक्त मवेशी चरा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
एसपी ने बयान देते हुए कहा कि नक्सली अब मासूम ग्रामीणों को भी नहीं बख्श रहे हैं और IED के ज़रिए दहशत फैलाने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।