आड़पथरा डैम के पास मांड नदी में नहाने गए दो बच्चे डुबे, एक को बाहर निकाल भेजा अस्पताल, दूसरे की तलाश जारी

नितिन@रायगढ़. खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम आड़पथरा स्थित मांड नदी के डैम में नहाने गए झा परिवार के दो बच्चे डुब गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर नदी में डुबे बच्चे की तलाश कर रही है।

डूबे बच्चे निवासी ग्राम मदनपुर निवासी आयुषी झा पिता सुमन झा उम्र 16 वर्ष तथा कृष्णा झा पिता रमन झा उम्र 13 वर्ष मांड नदी के तेज बहाव के कारण नदी में डुब गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया की स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आयुषी झा पिता सुमन झा उम्र 16 वर्ष निवासी मदनपुर को मांड नदी से निकाल लिया गया है.जिसे सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं कृष्णा झा पिता रमन झा उम्र 13 वर्ष निवासी मदनपुर की तलाश की जा रही हैं। वहीं गोताखोर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। फिलहाल खरसिया पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version