बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो चुकी है। हादसा उस समय हुआ जब बायलर के पास मेंटेनेंस के दौरान भारी-भरकम कूपर अचानक टूटकर श्रमिकों के ऊपर गिर पड़ा।
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि हादसे में पांच श्रमिक घायल हुए थे। इनमें श्याम साहू और प्रताप कुमार की हालत गंभीर थी। श्याम साहू की मौत रास्ते में ही हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रताप कुमार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और संविदा नियुक्ति देने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के वक्त प्लेटफॉर्म पर लगभग 25 फीट लंबा कूपर रखा गया था। अचानक प्लेटफॉर्म टूटने से वह नीचे काम कर रहे श्रमिकों पर गिर पड़ा। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की जाएगी। इस हादसे ने एक बार फिर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।