एकता दिवस: सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर किया नमन

 दिल्ली। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं, ताकि युवाओं में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण की भावना को प्रबल किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान एकता नगर में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और विभिन्न राज्यों की पुलिस बलों ने शानदार प्रदर्शन किया। परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल रहे, जिनमें भारत की विविधता और एकता का संदेश दिया गया।

इस वर्ष की परेड विशेष रही क्योंकि इसे गणतंत्र दिवस की परेड की तर्ज पर आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही रहा कि सरदार पटेल के आदर्श आज भी भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के मार्गदर्शक बने हुए हैं।

Exit mobile version