दिवाली के दूसरे दिन भी राजधानी की हवा जहरीली: AQI 345, 38 में से 34 स्टेशन रेड जोन में

दिल्ली। दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली और NCR की हवा जहरीली बनी हुई है। बुधवार सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों जैसे पंजाबी बाग और वजीरपुर में AQI 400 से ऊपर रहा। राजधानी के 38 में से 34 मॉनिटरिंग स्टेशन रेड जोन में हैं, जहां हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच चुकी है।

देशभर में हरियाणा की हवा सबसे प्रदूषित पाई गई है। CPCB की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे प्रदूषित 10 शहरों में हरियाणा के 8 शहर शामिल हैं, जबकि दिल्ली 10वें स्थान पर है। सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान सिर्फ 3 घंटे ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी, लेकिन दिल्ली-NCR में देर रात तक पटाखे चलने से प्रदूषण और धुंध का स्तर बढ़ गया।

दिल्ली सरकार ने पराली जलाने को प्रदूषण का मुख्य कारण बताया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि उसने किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया। वहीं, विशेषज्ञों ने नागरिकों को N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है।

फिलहाल दिल्ली में GRAP-I (Graded Response Action Plan) लागू है। इसके तहत एंटी-स्मॉग गन, पानी का छिड़काव और धूल नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं। सरकार ने जनता से अपील की है कि वे प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से बचें।

Exit mobile version