शिव डहरिया, अजय चंद्राकर, कवासी लखमा के बीच तीखी नोक झोंक… विधानसभा में पांचवे दिन विपक्ष ने उठाया ये मुद्दा

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवे दिन विपक्ष ने ठगी के मामलों को लेकर ध्यानाकर्षण सूचना दी। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण सूचना के ज्ञापन पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का हस्ताक्षर होने के बाद भी सदन में नहीं आने पर आपत्ति जताई , अजय चंद्राकर ने नियम प्रक्रिया का हवाला देकर आरोप लगाया कि गृहमंत्री जो सरकारी कामों में हस्ताक्षर कर रहे हैं तो उन्हें सदन में उपस्थित होने में क्या दिक्कत है। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके बीमारी के कारण सदन में उपस्थित नहीं होने की जानकारी दी, सत्ता पक्ष की तरफ से अजय चंद्राकर पर आपत्ति करने के लिए टोका गया, जिससे हंगामे की स्थिति बनी। इस दौरान शिव डहरिया, अजय चंद्राकर, कवासी लखमा के बीच तीखी नोक झोंक की स्थिति बनी । जिसके कारण कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा बाद में कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने ठगी मामले को लेकर लाए गए ध्यानाकर्षण की चर्चा में भाग लेने से इनकार कर दिया ।

Exit mobile version