रेणुका सिंह के आदिपुरुष फिल्म को छत्तीसगढ में बैन करने की मांग पर सीएम ने कहा -जब हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है तो ना जाएं

रायपुर। प्रभाष स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ में शनिवार को फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। रेणुका सिंह के आदिपुरुष फिल्म को छतीसगढ़ मे बैन करने की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सुन लिया हैं सभी ने अब देखने न जाये  जबरदस्ती है क्या देखना पैसा आपका है समय आपका है, आप किसमे व्यतीत करना चाहते हैं,वह महत्वपूर्ण है, जब हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है तो ना जाएं। 

बंगाल हिंसा पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रजातंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, चाहे कोई भी कर रहा हो वह उचित नहीं है। 

Exit mobile version