karva chauth के दिन पत्नी ने पति का कराया सरेंडर, पुलिस को फोन कर बोली- गोली मत मारना

नई दिल्ली। करवाचौथ (karva chauth)  के दिन एक पत्नी ने अपने पति का सरेंडर कराया. पति करवाचौथ पर पत्नी से मिलने घर पहुंचा था. तभी पत्नी ने पुलिस को फोन मिला दिया. और पति के आने की सूचना पुलिस को दे दी. लेकिन फोन पर कहा कि गोली मत मारना, आज मैने करवा चौथ का व्रत रखा है. इसके बाद डीसीपी की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने खुद राजीव गुलाटी का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर लेकर आए. राजीव के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. राजीव गुलाटी और पीड़ित परिवार का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Chhattisgarh और तेलगांना सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली, मौके से हथियार बरामद

क्या है पूरा मामला

19 अक्टूबर को नजफगढ़ में राजीव गुलाटी ने बुजुर्ग मां और उसकी बेटी पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में बुजुर्ग मां की मौत हो गई, जबकि बेटी का इलाज अभी चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद राजीव गुलाटी फरार हो गया. उसकी तलाश में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही थी.

Exit mobile version