रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा, “ED ऐसे ही किसी को गिरफ्तार नहीं करती है। यह जांच और सबूतों के आधार पर की गई कार्रवाई है।” यह बयान राज्य की राजनीति में नए सियासी संकेत दे रहा है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया। चैतन्य पर शराब घोटाले, कोल घोटाले और महादेव ऐप मामले में हवाला कारोबार के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगे हैं।
ED की यह कार्रवाई 10 मार्च 2025 को बस्तर, भिलाई और रायपुर में छापेमारी के बाद शुरू हुई थी। इस दौरान ईडी ने भूपेश बघेल, कारोबारी पप्पू बंसल और शराब व्यापारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर दस्तावेज, पेन ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए थे।
पप्पू बंसल और सिंडिकेट में शामिल सदस्यों से पूछताछ के बाद ईडी ने महीनों तक दस्तावेजों और बयानों का विश्लेषण किया। इसके बाद 18 जुलाई को भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर फिर से छापा मारा गया और चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है।